Read Here:
What is SEO in Hindi: SEO क्या होता है ?
We will Learn “What is SEO in Hindi” Language Today.
SEO (Search Engine Optimization)का मतलब होता है Search Result Ranking को सुधारना !
जब आप अपनी Website पर बहुत अच्छा content लिखते हैं,
और
उसी Content के आधार पर आप Search Results में No .1 Rank करना चाहते है, तब SEO Techniques को अपनाया जाता है!
आसान भाषा में, जैसे ही कोई आपके content का “Target Keyword” Search करे तो आपकी website पहले नंबर पर आ जाये!
हम आगे Target Keyword और Ranking को एक Example से समझेंगे!
हम सभी लोग अच्छे से जानते है की Search Engine क्या होता है ?
आसान भाषा में यह एक बहुत बड़ा Database होता है जहा आपकी website की information एक प्रोसेस द्वारा Save जाती है जिसे Crawling और Indexing कहा जाता है!
Search Engine एक ऐसी Website होती है जिसमे सभी रजिस्टर्ड Websites “Indexed” होती है!
Google, Yahoo, Bing ये सारे बहुत बड़े-बड़े Search Engine है!
अब समझते है की Optimization का meaning क्या होता है
Optimization का मतलब होता है अनुकूलन करना (Set करना ),
“Tune up”करना या
“Tweak” करना , “re-arrange” करना या
“Rewrite करना “ जिससे की आपकी वेबसाइट और भी search friendly हो जाये!
आपकी search result ranking को सुधारना ही SEO कहलाता है!
सिर्फ 3 शब्दों में SEO का मतलब जाने तो वो होता है,
Improving Online Presence (अपनी online मौजूदगी को सुधारना)
How Does SEO Works? (SEO कैसे किया जाता है ?)
अपनी website की Search Result Ranking को सुधारने के लिए आपको आपकी website को सेट करना होगा या optimize करना होगा!
और
Optimization करने के 2 तरीके होते है! लेकिन दोनों एक साथ Parallel चलते है, ये समझ लीजिये SEO के सिक्के के 2 पहलु हैं!
On Page Optimization
Off Page Optimization
ये दोनों ही तरीके equally Important हैं!
लेकिन,
सबसे ज्यादा important On Page Optimization है क्योँकि इसे आप इसे खुद control कर सकते हैं!
अब सवाल ये आता है की “what is on page optimization”?
“On Page Optimization होता है Presentation”
आपकी वेबसाइट की Look and Feel .
On Page Optimization होता है आपके content की appearance को सुन्दर बनाना!
आसान भाषा में,
आपने आपकी website के content को कितना अच्छे से present किया है!
याद रखें, आपका content presentation ही आपकी website को भीड़ से अलग करता है!
on page optimization presentationon page optimization presentation
On Page Optimization – The Presentation of Your content
On Page Optimization में आपको कुछ भी Fancy नहीं करना है!
बस आपकी website Readable और Browsing Friendly होनी चाहिए जैसे आपकी Favorite Magazine होती है!
That’s it. अभी के लिए On Page SEO को इतना ही समझ लीजिये!
और गबराये नहीं मैंने एक separate tutorial बनाया है On Page Optimization Techniques के ऊपर , आप यहाँ जा कर उसे अच्छे से समझ सकते है !
“100 बात की एक बात On Page SEO आपके Content को अच्छे कपडे पहनना होता है, जितने ज्यादा अच्छे कपडे पहनाओगे उतना ज्यादा आपका Content चमकेगा!”
फिर भी अगर आप बहुत उत्सुक है जाने के लिए तो नीचे दिये गए Points को सिर्फ पढ़ लीजिये,
इससे आपको अंदाज़ा हो जायगे की On Page SEO एक Process है जिसमे बहुत सारी चीज़े आती है:
Effective Use of HTML Tags (Headings, Title, Paragraphs etc.)
Indexing your website in Search Engines
Actionable Titles (More, best, Free, Killer, Amazing, How etc.)
Proper use of Keywords which you are targeting.
Outbound Links
Interlinking
Increase website speed
Using Multimedia(Images, Videos)
Social Sharing and Much More..
“Off Page Optimization- Brand Image”- Popularity
Off page optimization जितना सुनने में आसान है उससे ज्यादा आसान करने में है!
आपकी Website को Popular बनाना Off Page Optimization कहलाता है!
यहाँ ये देखा जाता है की आपकी website किस तरह से दूसरी websites के साथ interact करती है,
आपकी वेबसाइट कितनी Popular है!
Off Page SEO में आपका Social Score भी देखा जाता है!
और ये भी की आपकी website कितनी trustworthy है, कितना भरोसा करते है लोग आपकी वेबसाइट पर!
उदहारण के लिए Wikipedia. जो की सबसे विश्वसनीय वेबसाइट मानी जाती है!
Overall आपकी established presence internet पर कितनी अच्छी है?
आपकी website की पकड़ Internet पर कितनी मजबूत है उसे Off Page Optimization कहा जाता है!
अपने Brand को Popular बनाये!
Off Page Optimization is Brand Image of your Website
अब आप जैसा की मोटा मोटा समझ चुके है की SEO क्या होता है! (What is SEO in Hindi?)
इसीलिए,
हमें अपनी website की Presentation को सुधारना होगा जिसमे आते है- Speed, Structuring, जज्बाती Titles, Brand Image, Social Presence, Popularity को बढ़ाना!
आगे वाले पोस्ट में हम सीखने वाले है की On Page SEO किस तरह से किया जाता है!
What is On Page SEO in Hindi?
अगर आपको ये पढ़ने में अच्छा लगा है तो अपने दोस्त के साथ जरूर शेयर करे! और हमसे जुड़े रहने के लिए Facebook, Instagram और Twitter पर फॉलो जरूर करे!
One of the class videos in YouTube…super recommend…👍👍👍👍👍👍
Thank You Brother.